Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनकल विरोधी कानून लागू किए पर चंपावत के युवाओं ने आयोजित की...

नकल विरोधी कानून लागू किए पर चंपावत के युवाओं ने आयोजित की अभिनंदन और आभार रैली! मौजूद रहे सीएम धामी

उत्तराखंड के युवाओं ने प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। इसकी क्रम में चंपावत के युवाओं ने अभिनंदन एवं आभार रैली के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान युवाओं का संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले 60 लोगों को जेल भेज चुकी है।

वही युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के नकल माफिया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए कैंसर साबित हो रहे थे जो कीमोथेरेपी से ठीक नहीं हो सकते थे। ऐसे में नकल विरोधी कानून के जरिए इनकी सर्जरी करनी पड़ी। हम राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून लेकर आएं हैं अब कोई धांधली नहीं हो पाएगी। ये सब घपले सालों से चल रहे थे, पहली बार हमने इसके खिलाफ साहस दिखाया और घोटाले करने वालों के खिलाफ जांच कराई और जेल में डाला। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत के विकास का जो संकल्प हमने लिया है उसी कड़ी में आज ARTO कार्यालय की इस मांग को पूरा किया गया है। पहले चंपावत में ARTO कार्यालय के न होने के कारण यहां के लोगों को 72 किमी दूर टनकपुर जाना पड़ता था। आज से सभी को इस समस्या से निजात मिल जाएगा। हमारी सरकार चंपावत के विकास के लिए कृत संकल्पित है और आदर्श चंपावत का संकल्प ही हमें आदर्श उत्तराखंड की तरफ ले जाएगा। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है, उसमें चंपावत के मंदिर भी शामिल किए जा रहे हैं। वहीं आभार रैली से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलेक्ट्रेट परिसर में चंपावत को ‘आदर्श जिला’ बनाने के संबंध में विभाग स्तर के अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक की और उन्हें विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समय पर विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें