हरिद्वार। मायापुर स्थित बैराज कालोनी निवासी अंकित बलूनी भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बन गए हैं। मूल रूप से जिला टिहरी गढ़वाल के किलकिलेश्वर चौरास के अंकित बलूनी एअरफोर्स अकादमी हैदराबाद से पास आउट होकर भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बने हैं।अंकित का कहना है वायुसेना में फाइटर पायलट बनना उनके लिए एक गौरव के समान है। उनका कहना है कि अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो किसी मुकाम को हासिल करने में देरी जरुर लग सकती है। लेकिन मुकाम को पाना नामुमिन नहीं होता। अंकित बलूनी के पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां सीमा बलूनी घरेलू महिला है। अंकित अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी एक छोटी बहन भी है।
हरिद्वार के अंकित बलूनी बने भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट
सम्बंधित खबरें