Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगरपरम्परा हुई पुनरुज्जीवित, 235वर्ष बाद कपाच बंद होने पर हुआ कुछ ऐसा 

परम्परा हुई पुनरुज्जीवित, 235वर्ष बाद कपाच बंद होने पर हुआ कुछ ऐसा 

प्रदेश में आज मध्याह्न 3:20 बजे विधि-विधान के साथ समस्त परम्पराओं का परिपालन करते हुए भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल की देव पूजा हेतु बन्द हुए। ज्योतिष्पीठ के इतिहास में लंबे समय के बाद पहली बार पीठ के शंकराचार्य के रूप में स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित परंपराओं का निर्वहन करते हुए बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की । पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में कपाट बन्द होने की वैदिक परम्परा सम्पन्न हुई । गौरतलब है कि सन् 1776 में किन्ही कारणों से ज्योतिष्पीठ आचार्य विहीन हो गई थी ,उसके बाद से यह परंपरा टूट गई थी। लेकिन पूर्वाचार्यों की कृपा से वर्तमान ज्योतिष्पीठ के 46वें शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती की महाराज ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य पर अभिषिक्त होने के बाद एक बार फिर से आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित परंपरा प्रारंभ हुई है। इसको लेकर सनातन धर्मावलंबियों में खासा उत्साह और खुशी है ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें