अंडर 23 टिहरी जिला क्रिकेट लीग की दून में हुई शुरुआत

Spread the love

देहरादून। टिहरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 23 जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर के क्रिकेट ग्राउंड में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उन्होंने टिहरी के बादशाही थौल में खेल मैदान का विस्तारीकरण कर क्रिकेट मैदान के रुप में विकसित करने का आश्वासन दिया। इससे पहले स्पोर्ट्स कालेज क्रिकेट ग्राउंड में उद्घाटन मैच प्रथम विश्व युद्ध शहीद धूरत सिंह सजवाण क्रिकेट क्लब व लिटिल स्टार्स एकेडमी के बीच खेला गया।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन टिहरी के सचिव राजवीर भंडारी ने टिहरी में एक अत्याधुनिक क्रिकेट मैदान निर्माण की मांग की। ताकि टिहरी गढ़वाल के क्रिकेटरों को अपने ही जिले में खेलने का मौका मिले। राजबीर भंडारी ने बताया कि टिहरी में टर्फ विकेट न होने की वजह से डीसीए टिहरी को दून में क्रिकेट लीग आयोजित करने का फैसला करना पड़ा। टिहरी के अधिकांश खिलाड़ी दून में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसलिए भी दून में लीग कराने पर सहमति बनाई गई।

दून में मॉम्स रायवाला, ब्राइट फ्यूचर अकादमी डोईवाला में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथियों में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पीसी वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष एएस मेंगवाल समेत मौके पर सचिव डीसीए नैनीताल धीरज खरे, अध्यक्ष डीसीए टिहरी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष जयेन्द्र भंडारी, अर्जुन नेगी, रघुवीर सजवाण, प्रदीप तिवाड़ी, लक्ष्मण सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह, किरन शाह, कमल सिंह बागड़ी, विपिन कुमार, अजय पांडेय, अरविंद सजवाण, रवि नेगी, भूपेन्द्र सैनी, शीशपाल भंडारी मौजूद रहे।


Spread the love