देहरादून। 28 मई को स्पेन के ला कॉरुना में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक रेस वाकिंग टूर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी विंग के खिलाड़ी सूरज पंवार भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगे। वर्ल्ड वाकिंग चैंपियनशिप जोकि दोहा में आयोजित हुई थी उसके आधार पर इसका चयन वर्ल्ड वाकिंग टूर चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
एथलेटिक्स कोच द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर आगामी कॉमनवेल्थ गेम एवं एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। सूरज ने इस प्रतियोगिता के लिए काफी तैयारी की है और अपने दमखम को बढ़ाया है।