Sunday, March 26, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलआईपीएल में धूम मचा रहे 37 साल के रिद्धिमान साहा की बंगाल...

आईपीएल में धूम मचा रहे 37 साल के रिद्धिमान साहा की बंगाल टीम में हुई वापसी

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से धूम मचा रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की बंगाल रणजी टीम में वापसी हुई है। बंगाल को छह जून को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का चर्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल ने टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया है, लेकिन उनकी भागीदारी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मंजूरी पर निर्भर करेगी। शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ को भी टीम में जगह दी गई है। नेशनल टीम के लिए चयन से मना किए जाने के बाद 37 साल के साहा ने रणजी ट्रॉफी के लीग चरण में नहीं खेलने का फैसला किया था। वह हालांकि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साहा तीन अर्धशतकों की मदद से अबतक 281 रन बना चुके हैं। बंगाल टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है। साहा के अलावा इस टीम में पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी भी शामिल हैं।

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, अनुस्टुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, रितिक चटर्जी, सयान शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, नीलकंठ दास, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ और अंकित मिश्रा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें