माघ पूर्णिमा के अवसर पर हर की पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Spread the love

आज माघ पूर्णिमा पर्व पर सुबह ही हरकी पैड़ी गंगा घाट पर श्रद्धलु भारी संख्या में स्नान करने पहुंच गए। 

गंगा घाट पर श्रद्धालुयों की भीड़ से बाजार के व्यापारियों के चेहरे की रौनक भी लौट आयी। कोरोना की तीसरी लहर में मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों ने बाजार में लौटी रौनक से राहत की सांस ली। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा सबसे पत्रिव दिन माना जाता है,आज के दिन श्री हरि विष्णु गंगा में वास करते है इसलिए देश भर के श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं ओर तिल का दान करते हैं और अपने पापों से मुक्ति पाते हैं।जैसे जैसे सूर्य की तपन तेज होती रही वैसे वैसे गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती रही। हरकी पैड़ी पर पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार  का कहना है। श्रद्धालुयों की इस भीड़ को देखकर लग रहा है बाजार की हालत अब सुधरने वाली है।


Spread the love