मसूरी में चुनाव प्रचार प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कांग्रेस और अन्य दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसके तहत मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय के बाहर कांग्रेस के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। बता दें कि भाजपा की विशाल रैली मसूरी में होनी है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी को अपनी पदयात्रा रैली को रद्द करना पड़ा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता जयप्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और इस बार मसूरी विधानसभा से कांग्रेस 20 हजार मतों से जीतने जा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और सरकार द्वारा विकास को लेकर कोई काम नहीं किया गया है आज प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी पलायन चरम पर है परंतु भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा कुछ नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि 2022 कांग्रेस का है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में बनाने जा रही है जिससे कि प्रदेश का विकास हो सके महंगाई बेरोजगारी पलायन पर रोक लग सके और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सके।