Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeराष्ट्रीयटाटा ग्रुप के ये दो स्टॉक 52 हफ्ते के लो के करीब,...

टाटा ग्रुप के ये दो स्टॉक 52 हफ्ते के लो के करीब, एक्सपर्ट बोले- तुरंत खरीद लो

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार गिरावट का असर बड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ा है। कुछ महीने पहले तक छोटे निवेशकों की पहुंच के बाहर रहे बड़े-बड़े स्टॉक्स अब इतना नीचे गिर चुके हैं कि उन्हें खरीदकर होल्ड किया जा सकता है। इन स्टॉक्स में टाटा ग्रुप के भी 2 हैं। टाटा स्टील और टाटा कम्युनिकेशन के शेयर भाव 52 हफ्ते के लो के करीब हैं और एक्सपर्ट इन्हें तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मेटल सेक्टर का स्टॉक टाटा स्टील आज शुरुआती कारोबार में 3.40 फीसद गिरकर 962.30 रुपये पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का लो 950.65 रुपये है। आज यह इस स्तर तक आ गया था। टाटा स्टील के बारे में 15 एक्सपर्ट तुरंत खरीदने और 8 भी जब मौका मिले खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं 4 होल्ड करने और केवल 3 ही बेचने की सलाह दे रहे हैं।

टाटा स्टील पिछले 52 हफ्तों में 1534.50 रुपये का उच्च स्तर भी देख चुका है। हालांकि इसमें निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह जरूर ले लें। वहीं अगर टाटा कम्युनिकेशन की बात करें तो यह स्टॉक भी आज एनएसई पर 2.82 फीसद गिरकर 895 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 856.25 रुपये है और हाई 1591.95 रुपये। एक्सपर्ट भी इस स्टॉक के लिए काफी बुलिश हैं। 8 में 7 एक्सपर्ट टाटा कम्युनिकेशन को खरीदने की सलाह दे रहे हैं, जबकि एक ने होल्ड रखने की सलाह दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें