Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयश्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी दिया इस्तीफा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी दिया इस्तीफा

कोलंबो। श्रीलंका के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ भी की। उधर, रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमे लगभग 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इस बीच हालात काबू में करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की भी अपील की है। उधर, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति गोटबाया से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के घर हुई नेताओं की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रपति और पीएम को पद से हटाने की बात रखी गई। वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें