Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयजर्मनी के चांसलर ने मोदी की यात्रा को लेकर कही बड़ी बात,...

जर्मनी के चांसलर ने मोदी की यात्रा को लेकर कही बड़ी बात, रूस की कार्रवाई का भी होगा असर  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर जर्मनी पहुँच चुके है, तीन दिवसीय यूरोपीय दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। इस बीच जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रूस की कार्रवाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच “बड़ा समझौता” है। बीती रात ही पीएम मोदी बर्लिन के लिए रवाना हुए थे जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है. जर्मनी के चांसलर बनने के बाद ओलाफ़ शॉल्त्स की पीएम मोदी से ये पहली मुलाक़ात है।

अंग्रेज़ी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए ख़ास इंटरव्यू में शॉल्त्स ने कहा, “उन्हें भरोसा है कि भारत और जर्मनी के बीच रूस की उन कार्रवाइयों को लेकर व्यापक समझौता है जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करता है.” उन्होंने ये भी कहा, ”विश्वास है कि दोनों देश इस बात पर एकमत हैं कि ‘आम नागरिकों के ख़िलाफ़ जनसंहार युद्ध अपराध है और इसके ज़िम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें