उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है।
पिछले 24 घंटों में राज्य भर में कोरोना के 27 मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में आज 35 मरीज ठीक हो चुके हैं। नतीजतन, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 353 हो गई है।
प्रदेश के राज्यों का करोना डाटा: अल्मोड़ा 02, बागेश्वर 01, चमोली 00,चम्पावत 05,देहरादून 08, हरिद्वार 02, नैनीताल 06, पौड़ी 03, पिथौरागढ़ 00 , रुद्रप्रयाग 00, टिहरी 00, उधमसिंह नगर 00 और उत्तरकाशी 00 ।