सिगरेट जलाने के लिए नहीं दी माचिस तो तमंचा निकाला, दोबारा आने पर लाइटर तैयार रखने को कहा

Spread the love

आजकल हथियार दिखाकर धमकाना व फायरिंग कर देना लगातार आम सी बात हो गई है। पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी करती है मगर फिर भी कुछ लोग अपनी हकरतों से बाज नही आते है। पुलिस को अब ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। हल्द्वानी में सरेआम मेडिकल दुकान सेल्समैन को तमंचे की नोक पर धमकाने और दबंगई दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दबंगों के धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरे मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है पीड़ित मेडिकल स्टोर मालिक ने पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। कैंसर हॉस्पिटल चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर के स्वामी ने मेडिकल कॉलेज पुलिस चौक में शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी दुकान में गुरुवार देर रात दो अज्ञात व्यक्ति आये। उनमें से एक ने सिगरेट जलाने के लिए लाइटर या माचिस मांगी. स्टाफ द्वारा नहीं होने की बात कहने पर व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी और तमंचा निकालकर दहशत फैलाने के लिए काउंटर पर रख दिया। शिकायत में कहा गया है कि व्यक्ति ने धमकी देते हुए दोबारा आने की बात कही है। उसने लाइटर तैयार रखने को कहा है। घटना के बाद से दुकान में काम करने वाला स्टाफ भयभीत है। मेडिकल स्टोर स्वामी ने कहा कि उनकी दुकान कैंसर हॉस्पिटल के नजदीक है और उन्हें देर रात तक मरीजों के लिए दवा देने के लिए दुकान खुली रखनी पड़ती है। सिरफिरा दोबारा आ धमका तो खतरा हो सकता है मेडिकल स्टोर के मालिक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


Spread the love