Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराध300 इंजेक्शन और देशी बंदूक सहित हिस्ट्रीशीटर दबोचा

300 इंजेक्शन और देशी बंदूक सहित हिस्ट्रीशीटर दबोचा

नैनीताल जनपद ऊधम सिंह नगर रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक 10 हजार रुपए के इनामी को नशे के 300 इंजेक्शन और एक अवैध देशी बंदूक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । घटना का खुलासा करते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रामनगर निवासी शानू खान को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेने के बाद तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 300 नशे के इंजेक्शन और एक अवैध देशी बंदूक बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर तथा उसके खिलाफ पूर्व में भी 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी 2 मुकदमों में वांछित चल रहा था जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह इंजेक्शन कहां से लाया था और कौन-कौन उसके साथ शामिल थे मामले की जांच के बाद आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस कर रही है । सीओ ने बताया कि आरोपी द्वारा लंबे समय से यह काम किया जा रहा था तथा पुलिस को इसकी तलाश थी साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें