Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने निकली रैली

पिथौरागढ़ में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने निकली रैली

पिथौरागढ़। सेना भर्ती में अग्निपथ योजना शुरू करने से नाराज युवाओं ने यहां जोरदार रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने मोदी सरकार युवाओं से मत करो मजाक जैसे नारे लगाए । शुक्रवार को युवा पहले गांधी चौक में एकत्रित हुए इसके बाद उन्होंने अग्निपथ वापस लो जैसी तख्तियां हाथ में लेकर रैली शुरू की ।

पुरानी बाजार ,सुनार गली, केएमओयू बस स्टेशन के साथ नगर परिक्रमा पर युवा निकले ।उन्होंने कहा केंद्र सरकार हमारे भविष्य के साथ मजाक कर रही है ।युवाओं ने सेना में पूर्व की तरह भर्ती कराने की मांग की ।कहा यदि अग्निपथ को वापस नहीं लिया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
युवाओं के जन आक्रोश व गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के बाद पुलिस खासी सजग नजर आई। सुबह से ही अलर्ट मोड पर तैनात पुलिस ने युवाओं की हर तरफ पहरेदारी की। नगर भर में पुलिस तैनात की गई है। किसी भी अराजकता से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें