Friday, April 19, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज! अगले 72 घंटे बारिश...

उत्तराखंड में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज! अगले 72 घंटे बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन अनेक स्थानों पर आंधी तूफान के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गए, भेड़ बकरी पालकों को भी सावधान रहने की सलाह दी। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम बिगड़ने से ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में भेड़ पालकों के साथ सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिनों में चारधाम लोकेशन में भी वेदर एक्टिविटी बनी रहेगी, उसकी वजह से तापमान काफी कम रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार छिटपुट बारिश की वजह से चारधाम मार्गों पर भूस्खलन होने के भी आसार हैं। जिससे रास्ता बंद हो सकता है। वहीं उन्होंने सलाह दी है कि जब थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी चल रही होती है तो ऐसे में संयम से काम लेना चाहिए। इससे बचने का एकमात्र तरीका यही है कि यात्री सेफ जगह पर रुक जाएं ताकि कोई दुर्घटना ना घट सके। वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रदेश वासियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम करवट बदल दी है। देर रात से पहाड़ों में बारिश जारी है। केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम में लगातार बारिश जारी है। हालांकि अभी यात्रा सुचारू है। सुबह के समय सोनप्रयाग से 10 हजार के करीब यात्री बारिश में ही केदारनाथ धाम के लिये रवाना हुए। केदारनाथ में भक्त बारिश के बीच दर्शनों के लिये कतार में लगे हुए है। मौसम विभाग ने तीन दिन का बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देर रात से ही बारिश जारी है. केदारनाथ धाम में बारिश के बाद धुंध भी लग रही है। जिस कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। ठंड और बारिश के कारण तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें