उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-देहरादून रूट पर चलेगी। पीएम मोदी ने वर्चुअली दिल्ली-देहरादून रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। वहीं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस के दिल्ली-देहरादून रूट पर शुरू होने के बाद केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा आज का दिन देवभूमि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने पहली बार उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में पीएम मोदी ने रेलवे का ट्रांसफॉर्मेंशन किया है। पूरा राज्य 100 फीसदी इलेक्ट्रीफाइड रेलवे नेटवर्क बन गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का निरीक्षण किया और खूबियों को नजदीक से परखा।
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी को उत्तराखंड से ज्यादा लगाव है इसलिए जो काम नामुकिन था। उनके नेतृत्व में वो काम आज मुमकिन है। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली जाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है लेकिन इससे वंदे भारत एक्सप्रेस चलने पर ये समय कम हो जाएगा।