देहरादून – भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किए गए उत्तराखंड के नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें की पिछले चुनाव में किए गए खर्च का विवरण आयोग को न दे पाने के कारण चुनाव आयोग ने राज्य के इन सभी नेताओं पर 2023 तक के लिए चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया हैं। वहीं जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोग ने इन नामों सूची सभी रिटर्निग अधिकारियों को भी भेजी है।
