Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकोटद्वार में नदी के टापू पर फंसे दो युवकों को किया एसटीआरफ...

कोटद्वार में नदी के टापू पर फंसे दो युवकों को किया एसटीआरफ ने रेस्क्यू

कोटद्वार। आज थाना कोटद्वार से सूचना मिली की सुकरो नदी में दो युवक फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचने प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से CT लक्ष्मण सिंह की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम को ज्ञात हुआ कि दो युवक नदी किनारे घूमने गए थे व नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण टापू पर फंस गए। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरंत रोप के माध्यम से टापू पर फंसे दोनों युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

युवकों का नाम व पता :

1) अरमान अंसारी (19 वर्ष), s/o यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद
2)सैफ अली अंसारी (20 वर्ष), s/o नईम अंसारी,नजीबाबाद

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें