ऋषिकेश में तेज हवा से एक पेड़ जड़ समेत उखड़कर बिजली के तारों पर जा गिरा। पेड़ गिरने से तारों पर खिंचाव आ गया, जिससे दो पोल भी गिर गए. गनीमत रही कि ये पोल लोगों के ऊपर नहीं गिरे। बल्कि खड़ी कारों पर गिरे. जिससे बड़ा हादसा टल गया।
आवास विकास स्थित शिवा एन्क्लेव क्षेत्र में तेज हवा चलने से एक पेड़ बिजली की तारों पर जा गिरा। जिससे बिजली के दो पोल भी उखड़ कर सड़क पर खड़ी कार पर गिर गए। जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई. आरोप है कि विद्युत विभाग ने बिजली के खंभों का बेस जमीन में ठीक तरीके से नहीं बनाया था। इसलिए बिजली के खंभे उखड़ कर गिर गए। घटना के बाद से शिवा एन्क्लेव क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर के समय अचानक तेज हवा चली। जिससे आवास विकास स्थित शिवा एनक्लेव में खड़ा एक पेड़ जड़ समेत उखड़ कर बिजली की तारों पर गिर गया। बिजली के तारों पर खिंचाव आया तो दो पोल भी उखड़ कर पास में सड़क पर खड़ी कारों पर गिर गए। जिसमें एक कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया जबकि दूसरी कार का पीछे का शीशा टूट गया।
वहीं तेज धमाके के साथ बिजली भी गुल हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकले। जहां उन्होंने देखा कि बिजली की पूरी लाइन टूटकर सड़क पर गिरी हुई है। एक घर का छज्जा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर मौके पर आने को कहा, लेकिन आरोप है कि घटना के काफी देर बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। स्थानीय निवासी आदित्य गांधी ने बताया कि उनके दोनों कार पर बिजली का पोल गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई विद्युत विभाग को करनी चाहिए। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ से बातचीत की गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में होने की बात कही। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को भेजकर लाइन ठीक करवाई जा रही है।