Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधरूद्रपुर पुलिस ने 86 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया...

रूद्रपुर पुलिस ने 86 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।
रुद्रपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 86 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं, जबकि गिरोह के अन्य चार आरोपी फरार हैं। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। इस तस्करी खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी की टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

गुरूवार को मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया की नगर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा के निर्देशन में एसओजी व एडीटीएफ की टीम चैकिंग अभियान चला रही थी तभी किच्छा मार्ग स्थित तीनपानी तिराहे के समीप पुलिस ने रुद्रपुर की ओर आ रही एक पिकअप संख्या यूके06 सीबी4683 को रोककर उसकी तलाशी ली , पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस को पिकअप में बनाये गये छिपे स्टोरेज से 86 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 85 लाख रुपये हैं।

जिसके बाद एसओजी ने शीशगढ़ बरेली यूपी निवासी राजेंद्र मौर्य और भैरपुरा भोजीपुरा बरेली निवासी पुष्पेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर के भूरारानी निवासी राकेश साहनी, रमेश साहनी, मुकेश साहनी और खेड़ा निवासी सुरेंद्र गिरी के कहने पर वे गांजे की तस्करी करते हैं, साथ ही बताया कि वह छत्तीसगढ़ के सुकमा से गांजा खरीदकर ला रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि अन्य साथी राकेश, रमेश, मुकेश और सुरेंद्र की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें