भवाली में सड़क हादसा: गिरी गहरी खाई में कैचीधाम जा रही पर्यटकों की कार! बाल-बाल बची जान

Spread the love

भवाली। नैनीताल के समीप स्थित बाबा नीम करौली महाराज के प्रसिद्ध कैची धाम को जा रहे दिल्ली के एक परिवार की कार खाई में गिर गयी। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नही आई। मिली जानकारी के मुताबिक भवाली रोड पर पाइलेट बाबा आश्रम के पास वाहन स0-UP15BK8403 खाई में जा गिरा। आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद फायर सर्विस जवान घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर ऊपर सड़क तक पहुंचाया।

दरअसल, शनिवार की दोपहर फायर स्टेशन नैनीताल को कुछ लोगो ने फोन पर सूचना दी कि भवाली रोड पर पाइलेट बाबा आश्रम के पास एक कार खाई में गिर गयी है। फायर स्टेशन नैनीताल ने तत्काल इसकी सूचना भीमताल फायर सर्विस को दी और तुरंत बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी। फायर सर्विस के जवान नीचे खाई में उतरे और उन्होंने सभी क़ो सकुशल सड़क तक पहुंचाया। खाई में गिरी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हालांकि कार चालक को गम्भीर और बाकी को हल्की चोटें आई है,जिसका इलाज करने के लिए उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

घायल पर्यटक दिल्ली निवासी है।बताया जा रहा है कि दिल्ली के अमित ढींगरा अपने परिवार सहित वाहन स0-UP15BK8403 मे नैनीताल से भवाली कैंची धाम गए थे,वापसी में सेनिटोरियम गेठिया से पाइलेट बाबा आश्रम के बीच कोहरे की ज़ीरो विजिबिलिटी की वजह से चालक को आगे रास्ता ठीक से दिखाई नही दिया और उनकी कार खाई मे गिर गयी।

 


Spread the love