Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ में हुक्का लेकर हुड़दंग मचा रहे युवकों का पुलिस ने काटा...

केदारनाथ में हुक्का लेकर हुड़दंग मचा रहे युवकों का पुलिस ने काटा चालान

 रुद्रप्रयाग  केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के बीच हुक्का के साथ हुड़दंग मचा रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस केदारनाथ समेत सभी धामों की मर्यादा और पवित्रता बनाए रखने का हर संभव प्रयास में जुटी है।

कहा कि कुछ हुड़दंगी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं के बीच कुछ अराजक तत्व हुक्का लेकर हुड़दंग मचा रहे थे, चौकी श्री केदारनाथ पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत तीन युवकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है। सभी से अपील है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बना कर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें