Monday, March 25, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहरिद्वार के बहादराबाद में कारोबारी से लूट करने वाले चार आरोपियों को...

हरिद्वार के बहादराबाद में कारोबारी से लूट करने वाले चार आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में कारोबारी से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देसी असलहे, लूटी गई रकम बरामद की गई है। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

गुरुवार को सीसीआर टावर में डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया कि मुर्गा कारोबारी जुल्फिकार निवासी गांव धनपुरा पथरी से 10 जुलाई की देर रात गंगनहर पटरी पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर पचास हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था। मुर्गा कारोबारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिले क्लू के आधार पर पुलिस टीम ने 13 जुलाई की देर रात रानीपुर झाल के समीप स्कार्पियो कार सवार रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 44 हजार रुपये, दो देसी तमंचे बरामद हुए।

आरोपियों ने अपने नाम अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल निवासी ग्राम कलसिया तहसील बेहट जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी अंबेडकर नगर रावली महदूद, अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद, रजत कर्णवाल पुत्र राकेश निवासर ग्राम कटहरा जानसठ जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर एवं सत्यम पुत्र रमेश निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर रानीपुर बताया।

आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा, एएसपी रेखा यादव, एसओ नितेश शर्मा, शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें