Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडव्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ठगी! पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को...

व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ठगी! पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

हनी ट्रैप के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग कर आरोपी द्वारा 45230 वसूले गए थे। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसके व्हाट्सएप कॉल पर एक अज्ञात वीडियो कॉल आया। जहां एक लड़की द्वारा अश्लील वीडियो कॉल करते हुए उसका वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। जिसके बाद अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे। डरा धमका कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। साथ ही वादी से 45230 खाते में डलवाए गए। यही नहीं आरोपियों ने फिर से कॉल कर लाखों रुपए की डिमांड की। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस में मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर अलवर राजस्थान से सुजीत दास नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया जनपद में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में साइबर सेल और पुलिस की टीम ने सुजीत दास को गिरफ्तार करते हुए धारा 420 मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें