Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसांसद नरेश बंसल की मुहिम लाई रंग, तीन दिन में राइजिंग उत्तराखंड...

सांसद नरेश बंसल की मुहिम लाई रंग, तीन दिन में राइजिंग उत्तराखंड देखने पहुंचे 10 हजार से अधिक छात्र, सीएम धामी सहित मंत्रियों ने की प्रदर्शनी की सराहना

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड में राज्यसभा संासद नरेश बंसल के प्रयासों से राइजिंग उत्तराखंड थीम पर तीन दिवसीय प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश ने विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्षों में जितनी प्रगति की है उन सभी का प्रदर्शन संस्थान के माध्यम से किया गया। प्रर्दशनी के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्या और सौरभ बहुगुणा पहुंचे। तीनों कैबिनेट मंत्रियों ने हर स्टाल का निरीक्षण किया। विधायक विनोद चमोली विधायक पौड़ी के विधायक राजकुमार पौरी ने इस एग्जीबिशन का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी उत्तराखंड में पहली बार प्रदर्शित की जा रही है। यह हम सब का सौभाग्य है की सांसद नरेश बंसल के प्रयासों से इस प्रकार की प्रदर्शनी उत्तराखंड में पहली बार आयोजित की जा रही है जिससे युवाओं को अत्यंत लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल रहे है। जन जन तक विकास पहुंचा है अंतोदय के लक्ष्य को पुरा करने का काम इस सरकार ने किया है। यही सब कार्य प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम राईजींग उत्तराखंड से किया जा रहा है। आज हर तरफ विकास हो रहा है। उत्तराखंड को संवारने का काम भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर जारी है।

40 संस्थानों किया अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के लगभग 40 संस्थान अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी उत्तराखंड में प्रदर्शित कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के अनेक विभाग जैसे डीआरडीओ, इसरो, जीएसआई, सीएसआईआर, कॉयर बोर्ड, कृषि निदेशालय- उत्तराखंड, भारतीय अंतर्देशीय जल प्राधिकरण, यू एच डी सी, बागवानी मिशन, एनएचपीसी, डीएई, टीएचडीसी, इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।

10 हजार से अधिक छात्र पहुंचे देखने
50 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग 10000 ने छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसके अलावा धूम सहित हरिद्वार रुड़की आदि शहरों के अनेकों गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदेश के विभिन्न स्टॉल देखकर एग्जिबिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में मनवीर चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी, सिद्धार्थ बंसल, महक जैन, तरुण जैन, मयंक सचदेवा, व गणमान्य लोग मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें