Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंड विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से की मुलाकात

 विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से की मुलाकात

जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने देहरादून में शिक्षा तथा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से देहरादून में मंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की तथा अपनी विधानसभा किच्छा के शिक्षा तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया |इससे पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को उनके कार्यालय में पधारने पर शाल पहनाकर उनका स्वागत किया.विधायक बेहड़ ने धन सिंह रावत को अपनी विधानसभा किच्छा में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वास्थ्य केंद्र का तहसील स्तरीय उच्चीकरण कराये जाने हल्दी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तथा ग्राम नजीमाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कर उसका उच्चीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये जाने की मांग की साथ हि विधानसभा किच्छा के 13 विद्यालयों की सूचीं प्रस्तुत की तथा उच्चीकरण कराये जाने की मांग की तथा किच्छा माडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहब अम्बेडकर जी के नाम पर किये जाने हेतु शीघ्र स्वीकृती दिए जाने की मांग की |विधायक बेहड़ ने पंतनगर इंटर कालेज की दुर्दशा के बारे में धन सिंह रावत जी को बताया कि इसका भवन सन 1965 का बना हुआ है बहुत ही जर्जर अवस्था में है बरसात में लीकेज होती है भविष्य में अनहोनी घटित होने के सम्भावना बनी रहती है इसलिए अतिशीघ्र नया भवन का निर्माण कराया जाना आवशयक है जिस पर धन सिंह रावत ने भवन निर्माण कराये जाने हेतु मंडी परिषद् से इसके आंगणन तैयार करने का निर्देश दिया और भरोसा जताया की इसका निर्माण अतिशीघ्र कराये जाने का प्रयास किया जायेगा और बाकी प्रस्तावों पर भी वे कार्यवाही करेंगे |

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें