Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडचमोली में गुलदार का आतंक! 36 बकरियों का किया एक साथ शिकार

चमोली में गुलदार का आतंक! 36 बकरियों का किया एक साथ शिकार

चमोली जिले में गुलदार का आतंक इस कदर है कि अब घर में घुसकर मवेशियों को निवाला बनाने लगे हैं। ताजा मामला पोखरी ब्लॉक के सूगी गांव से सामने आया है। जहां गुलदार ने गोठ में घुसकर 36 बकरियों को मार डाला। जिससे बकरी पालक की आजीविका का साधन छिन गया है। वहीं बकरी पालक ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है।

चमोली पोखरी ब्लॉक के सूगी गांव में गुलदार ने गोठ में घुसकर 36 बकरियों को मार डाला। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बकरी पालक ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है। बकरी पालक का कहना है कि उसके आजीविका का साधन छिन गया है। जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के सूगी गांव में बीती देर रात दयाल सिंह कोहली के गोठ (बकरियां रखने की जगह) के पिछले हिस्से से रोशनदान के जरिए गुलदार अंदर घुस गया। अंदर घुसकर गुलदार ने एक-एक कर 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया और अपना पेट भरकर चला गया। जब यह घटना हुई उस वक्त बकरी पालक गोठ के बगल के स्थित मकान में परिवार के साथ सो रहा था। उन्हें घटना का पता तब चला जब वो सुबह करीब सात बजे बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए गोठ गए। जैसे ही उन्होंने गोठ का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। गोठ में 36 बकरियां मरी हुई थी। जिनके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम ने गांव पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की। साथ ही उचित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। सूगी गांव की ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने वन विभाग से बकरी पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें