सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरुवार को अचानक आग लग गई, जिससे साइट पर कोहराम मच गया। सचिवालय सुरक्षा को सौंपे गए सुरक्षा कर्मियों द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसी में आग मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के चलते कोई बड़ा हादसा टल गया। उधर, अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।