Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमुरादाबाद मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम

मुरादाबाद मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून । आमजन में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसमें हर साल 143 से अधिक देश भाग लेते हैं और इसमें कई सरकारी, सामाजिक और व्यवसायिक लोग पर्यावरण की सुरक्षा समस्या आदि पर चिंतन करते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। इस दिवस को मुरादाबाद मण्डल में भी विभिन्न स्टेशनों पर मनाया गया था। आज उक्त के क्रम में पर्यवारण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए महिला कल्याण संगठन, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल की अध्यक्षा नविता नंदन के निर्देशन में मण्डल नियंत्रण कक्ष तथा ऑफिसर्स क्लब, मुरादाबाद में संगठन के सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नविता नंदन के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इंद्रजीत कौर, संगठन की सचिव ईशा सिंह, कोषाध्यक्ष एकता सिंह, वर्तिका सिंह, श्वेता सिंह, खुशबू, रिचा भारती, करूणा पटेल तथा संगठन की अन्य सदस्या उपस्थित रही।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें