नैनीताल। नैनीताल में पारिवारिक विवाद में मेडिकल परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे दो पक्षों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट करते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। देर रात हुए हंगामे के बाद अस्पताल में तैनात चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए।
अस्पाल में हंगामा कर रहे लोगों ने आपातकालीन कक्ष का दरवाजा, खिड़की के शीशों के साथ ही कई उपकरण भी तोड़ डाले। बीच बचाव में अस्पताल में तैनात एक पीआरडी गार्ड भी चोटिल हो गया। वहीं हंगामा होने की सूचना देने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई बार कोतवाली में फोन किया गया। मगर फोन रिसीव नहीं हुआ।
अस्पताल कर्मियों ने 108 के माध्यम से सूचना देने के साथ ही कोतवाली जाकर पुलिस बुलाई। जिसके बाद मामला शांत हो पाया। इधर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। घर पर मारपीट के बाद दोनों पक्ष रात करीब दो बजे मेडिकल परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों पक्षो में विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पताल कर्मियों ने एक पक्ष को आपातकालीन कक्ष के अंदर और एक पक्ष को कक्ष के बाहर कर दिया। मगर दोनों पक्ष शांत नहीं हुए।