नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी हैं, बीते दिनों हाईकोर्ट के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोर्ट के न्यायधीशों व अन्य स्टाफ की कोविड जांच के लिये सैंपल लिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो न्यायमूर्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद दोनों ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी न्यायधीशों के साथ साथ उनके पूरे स्टाफ का सैम्पल लिया गया है। जिसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट बार एसोशिएशन के साथ बैठक की। जिसमें हाई कोर्ट में सोमवार से ऑन लाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया गया । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये ऑन लाइन सुनवाई ही एकमात्र विकल्प है। बता दें कि 17 जनवरी से हाईकोर्ट में शीत अवकाश होना है ।