Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने उप चुनाव जीतने के बाद गुरुद्वारा नानक साहिब में...

सीएम धामी ने उप चुनाव जीतने के बाद गुरुद्वारा नानक साहिब में की पूजा अर्चना

देहरादून। चंपावत उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा नानक साहिब में पूजा-अर्चना की। वहीं गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सीएम धामी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। शुक्रवार को चंपावत उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता उत्साह मना रहे हैं। पूजा अर्चना के बाद सीएम धामी परेड ग्राउंड में विजय जुलूस निकालेंगे।

चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत से गदगद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उपचुनाव दलीय सीमा से ऊपर था। चुनाव नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दलों की दीवार ढह गई। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ‘जो दिया है प्रेम मुझको उसे भुला ना पाऊंगा, जीवन भर चंपावत की धरती से अपना प्यार निभाऊंगा..।

सीएम ने लोगों का आभार जताते हुए उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनता से प्यार, आशीर्वाद उन्हें मिला है उसी के कारण आज वह दोबारा इस राज्य की सेवा कर पर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें