Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडकल होगी सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

कल होगी सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। बैठक सचिवालय में होनी है जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती है। मई महीने में मंत्रिमंडल की ये दूसरी बैठक होने जा रही है। बैठक में आगामी 25 से 27 मई तक ऋषिकेश में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जा सकती है। जी-20 की बैठक के लिए तमाम विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं।

दरअसल 18 मई को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। हालांकि सीएम धामी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर पिछले कैबिनेट के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा था कि अपने- अपने विभागो की जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हुए उसे खाली कराएं। यही नहीं सीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा था कि जिस विभाग के जमीन पर अतिक्रमण होगा उसके अधिकारियों को ही अतिक्रमण के लिए जिम्मेदारी ठहराया जाएगा। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में एकसमान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव के साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें