भाजपा नेता ने जिला पंचायत सदस्य पर लगाये फर्जी दसतावेजों पर चुनाव लडने के आरोप

Spread the love

रुड़की के आदर्श नगर स्थित श्री गार्डन में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवन राम ने पत्रकार वार्ता कर मेवाड़ खुर्द जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान बेल्डा पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवन राम ने अपनी ही पार्टी की हाल में ही नवनिर्वाचित मेहवड खुर्द से जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी पर फ़र्ज़ी दस्तावेज बनवा कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवन राम ने मेहवड खुर्द जिला पंचायत 29 से निर्वाचित हुई सपना और ग्राम प्रधान बेलडा सचिन चौधरी पर चुनाव लड़ने से पहले फ़र्ज़ी दस्तावेज बनवा कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। जगजीवन राम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे मामले में  ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी और तहसील के हल्का लेखपाल की भी मिलीभगत के चलते पूरे मामले को अंजाम दिया गया है जिसका पर्दाफाश सूचना के अधिकार में सूचना माँगने पर हुआ है। उन्होने  बेलडा ग्राम के प्रधान सचिन चौधरी पर भी घोटालों के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही ना होने की बात कहते हुए इसके बावजूद चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को इस मामले में शिकायत की गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो इस संबंध में भी मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे।


Spread the love