Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडचंपावत में बस के हुए ब्रेक फेल! बड़ा हादसा टला

चंपावत में बस के हुए ब्रेक फेल! बड़ा हादसा टला

देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का चंपावत के निकटवर्ती गांव मरोडाखान के पास ब्रेक फेल हो गए। इस बस में 28 यात्री बताए जा रहे हैं। दुर्घटना स्थल पर पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। गुरुवार सुबह देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का मरोडाखान के पास ब्रेक फेल हो गए। हालांकि चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। चालक ने पहाड़ी में बस टकराकर रोक दी। इस दौरान सवार छह यात्री हादसे में घायल हो गए। घायलों का उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यात्री भी चालक की प्रशंसा करते नजर आए फिलहाल यात्रियों को मामूली चोटें आने की बात सामने आयी है और सभी को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें