भालू ने एक और बुजुर्ग पर किया हमला

Spread the love

प्रदेश में ठंड बढ़ते ही जंगली क्षेत्रों के समीप जंगली भालुओं का आतंक बढ़ने लगा है। बागेश्वर जिले में गत माह से अब तक जंगली भालू के हमले से तीन लोग घायल हो गए हैं। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।चौकोड़ी के पास स्थित धरमघर क्षेत्र के बासती गांव में घर के पास ही काम कर रहे बुजुर्ग पर मंगलवार को भालू ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भालू ने बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह से नोंच डाला है। बासती गाँव के बुजुर्ग हर सिंह गांव के समीप ग्रामीण पेयजल योजना की पाइप लाइन को देखने जा रहे थे।तभी घर से कुछ दूरी पर ही भालू ने घात लगाकर हमला कर दिया।हमले में हर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। भालू के हमले से उनके चेहरे पर गम्भीर चोट आई है। हमला होते ही घायल हर सिंह ने अपनी लाठी और दराती से बचाव किया। उन्होंने हमले के दौरान हिम्मत नही हारी और अपने पास मौजूद लाठी और दराती से भालू पर बचाव के लिए वार किया। चीख पुकार के बाद ग्रामीणों ने भी हल्ला किया, जिसके बाद भालू घायल हर सिंह को छोड़कर भाग गया।बासती के पूर्व प्रधान देवेंद्र महरा ने बताया कि घटना मंगलवार साढ़े नौ बजे के करीब की है भालू के हमले में बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाई तभी भालू के हमले के बाद चीख पुकार मचने के बाद भालू बुजुर्ग को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। वही ग्रामीणों ने तत्काल बुजुर्ग को इलाज के लिए सड़क तक पहुँचाया।वही लगातार हो रहे भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। वही डर के साए में लोग झुंड बनाकर जाने को मजबूर है।ग्रामीणों ने आदमखोर बने भालू के आतंक से निजात दिलाने, भालू को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की अपील की।प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि सूचना मिलते ही रेंजर भी घटना स्थल रवाना हो गएं।वही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। घायल के इलाज के लिए एम्बुलैंस भेजी गई है। घायल के उचित इलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वही गत माह 30 नवंबर को भी भालू ने हमला कर एक बुजुर्ग को घायल कर दिया था, जिनका )षिकेश एम्स और एक घायल काबरेली राममूर्ति में इलाज चल रहा है।


Spread the love