Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल में फिर होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास

नैनीताल में फिर होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास

नैनीताल। ठगों के निशाने पर नैनीताल के पर्यटन व्यवसायी आ चुके हैं। नैनीताल में एक बार फिर एक होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास का मामला सामने आया है। होटल के महाप्रबंधक की ओर से कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित होटल ला निवासी के महाप्रबंधक प्रशांत पांडे ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि ठगों ने उनके होटल की वेबसाइट को हैक कर उसी की तरह की एक नई वेबसाइट बना दी है। जिसमें होटल स्वामी का मोबाइल नंबर हटाकर कोई दूसरा ही नंबर डाल दिया गया है। इन नंबरों पर पर्यटकों से बुकिंग लेने के साथ ही उनसे पैसे भी ट्रांसफर कराने की कोशिश की जा रही है। उनकी वेबसाइट का डेटा भी रिकवर नहीं हो पा रहा।

ऐसे में होटल में बुकिंग लेने वाले पर्यटकों के साथ ठगी का अंदेशा है। साथ ही इससे होटल की छवि को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। इसलिए जरूरी है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को हैकरों से मुक्त कराते हुए ठगी के प्रयास को रोका जाना चाहिए। वहीं मामले में मल्लीताल थाने के एसआई दीपक बिष्ट ने कहा कि होटल के महाप्रबंधक की शिकायत के आधार पर मामला साइबर को भेज दिया है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नैनीताल के होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने की कोशिशें बीते कुछ समय से तेजी से बढ़ रही हैं। दरअसल ठग प्रसिद्ध होटलों की वेबसाइट को हैक कर उसकी बुकिंग आईडी पर अपने नंबर डाल देते हैं। जिससे ग्राहक बुकिंग कराते हुए सारा पैसा ठगों के खाते में डाल देता है। ग्राहक को होटल बुकिंग की फर्जी पर्चीमिल जाती है। पर जब ग्राहक होटल पहुंचतता है तो उसे पता चलता है कि उसके साथ ठगी हुई है। वहीं इस तरह की घटनाओं के कारणनैनीताल के पर्यटन के साथ ही होटल की भी काफी बदनामी होती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें