Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडगड्ढे में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

गड्ढे में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

डोईवाला की नदियों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आज एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की खनन के गड्ढों में डूबने से मौत हो गई। बता दे वीरवार सुबह करीब 11 बजे दीपांशी नाम की बालिका अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलने गई थी जिसकी गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोग लगातार अवैध खनन को बंद कराए जाने की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके शासन-प्रशासन पूरी तरह मौन है। और इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। जिसका उदाहरण डोईवाला की 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत से लगाया जा सकता है। सोंग नदी में इस तरह की घटना का यह कोई पहला मामला नही है, इससे पहले भी कई लोग इन गड्ढों की चपेट में आकर अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं हालांकि इन लोगों को बचा तो लिया गया है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को वह कभी नही भुला पाएंगे। किउंकि सोंग नदी में खनन माफियाओं ने जगह- जगह मोत के गड्ढे तैयार किये हैं। जिसको लेकर शासन प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने से कतराता है। आखिर शासन प्रशासन अपने इस ढीले रवैये से कब जागेगा, यह तो आने वाला वक्त ही पतायेगा, पर आज हुई घटना में केशव पुरी निवासी वीरू की 6 वर्षीय पुत्री दीपांशी की जिंदगी तो चली गयी, जिसको लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ओर आमजन अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें