टेकनपुर BSF एकेडमी के 232 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने लिया Doiwala BSF इंस्टिट्यूट में जोख़िम भरा साहसिक प्रशिक्षण

Spread the love

Doiwala के BSF इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में टेकनपुर BSF एकेडमी के 232 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने सात, सात दिन का साहसिक और जोखिम भरा प्रशिक्षण लिया।

  प्रशिक्षण कार्यक्रम दो ग्रुप में संपन्न हुआ, जिसमें 116 और 116 प्रशिक्षु BSF अधिकारियों ने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उच्च मनोबल के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा किया।

 प्रशिक्षण के दौरान व्हाइट वॉटर राफ्टिंग शिवपुरी, रिवर क्रॉसिंग यमुना ब्रिज, ट्रैकिंग रॉक क्लाइंबिंग एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग सेंटर माउंटनेरिंग, राफ्टिंग टीम के अनुदेशक एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवॉर्डी और पर्यावरणविदो द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को तमाम तरह की जानकारी देखकर उनको तैयार किया गया।

 रेस्क्यू से संबंधित जानकारी देकर अधिकारियों को आपदा में भी अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की मदद करने के गुर भी सिखाए गए प्रशिक्षण लेकर अधिकारियों में बेहद उत्साह का माहौल था प्रशिक्षण लेने वालों में 9 महिलाएं भी थी, जो इस प्रशिक्षण से बेहद उत्साहित थी।


Spread the love