Thursday, October 5, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगरउत्तराखंड प्रदेश के मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

उत्तराखंड प्रदेश के मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

उत्तराखंड में जल्द एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो सकती है। प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते राज्य में आपदा जैसे हालात बनना आम बात है। आपदा या किसी हादसे के दौरान मरीजों को अगले एक घंटे के भीतर किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की आवश्यक होती है। ऐसे में इस गोल्डन आवर के भीतर मरीजों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए पहाड़ में एयर एंबुलेंस की बेहद आवश्यकता है। जिसके चलते भारत सरकार से एक प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुआ था जिसके तहत पायलट बेसिस पर अगले एक साल के लिए हेली एंबुलेंस चलाया जाना प्रस्तावित है।

हालांकि जानकारी के अनुसार एयर एंबुलेंस को लेकर टेंडरिंग प्रक्रिया और पार्ट पेमेंट भी भारत सरकार की ओर से किया जाना है साथ ही इसके लिए राज्य सरकार की भी कुछ सहभागिता होगी। दरअसल प्रस्ताव के तहत एयर एंबुलेंस के संचालन के संबंध में आवश्यक क्लीयरेंस राज्य सरकार की ओर से दिया जाना है। जिस संबंध में राज्य सरकार ने क्लीयरेंस दे दी है साथ ही एयर एंबुलेंस को लेने में जो खर्च आएगा उसमें से आधा खर्च उत्तराखंड सरकार को भी वहन करना होगा। हालांकि इन सभी मामलों में राज्य सरकार की सहमति के बाद एयर एंबुलेंस के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जैसे ही टेंडर प्रक्रिया संपन्न होगी एयर एंबुलेंस को ऋषिकेश में तैनात कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एयर एंबुलेंस का उत्तराखंड में संचालन शुरू हो जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें