Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलफाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे लखनऊ और बैंगलोर

फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे लखनऊ और बैंगलोर

नई दिल्ली ।  इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 से एक टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो जाएगी, क्योंकि आज एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का है, जो टीम जीतेगी वो चलीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में ये मैच बड़ा और कड़ा होगा। अगर आप भी आईपीएल के एलिमिनेटर मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो ये तरीका अपना सकते हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जहां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और गुजराती भाषा में आपको कमेंट्री सुनने को मिलेगी। आईपीएल के इस एलिमिनेटर मैच को आप स्टार गोल्ड पर भी लाइव देख सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें