Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलपरिणय सूत्र में बंधे दीपक चाहर, जया संग लिये सात फेरे

परिणय सूत्र में बंधे दीपक चाहर, जया संग लिये सात फेरे

आगरा। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर बीती शाम अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ यहां एक पंचतारा होटल में सात फेरे लिये।
आगरा के निवासी चाहर दूल्हे के लिबास में सज-धज कर घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर होटल में पहुंचे। बारात रात करीब नौ बजे होटल पहुंची। दीपक के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही जया भारद्वाज भी दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मंच पर जयमाल की रस्म अदायगी पूरी की गई। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए।

जया भारद्वाज एमबीए करने के बाद दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हैड के रूप में कार्यरत हैं। जया के भाई सिद्धार्थ बिग बॉस-5 में आ चुके हैं। दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने करवाई थी। मालती चाहर एक्ट्रेस और मॉडल हैं।

इससे पहले बीते दिन होटल में हल्दी की रस्म हुई जिसमें दीपक चाहर और जया ने जमकर मस्ती की। रस्म के दौरान जब दोनों को हल्दी लगाई जा रही थी तब भी दीपक और जया बैठे ही बैठे डांस कर रहे थे। बीते मंगलवार को मेहंदी की रस्म के साथ यह शादी का समारोह शुरू हुआ था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें