Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeराष्ट्रीयशिवलिंग को फव्वारा बताने वाले महंत गणेश शंकर ने छोड़ा पद

शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले महंत गणेश शंकर ने छोड़ा पद

ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर सोमवार को होने वाली सुनवाई से पहले एक मामला सामने आया है। शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत गणेश शंकर उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। महंत ने कहा कि उनके खिलाफ गलत इंटरव्यू चलाया गया जिससे आहत होकर उन्होंने यह फैसला किया है।

पद से इस्तीफा देने के बाद गणेश शंकर उपाध्याय ने महंत पद की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को सौप दी और बताया कि वह कुचक्र का शिकार हो गए थे जिसके चलते मैंने महंत पद का त्याग कर दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले गणेश शंकर उपाध्याय ने एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में जो शिवलिंग जैसी आकृति मिली है वो शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा ही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बचपन से देखा है। सैकड़ों बार वहां गए हैं। महंत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। वीडियो के सामने आने पर जहां शिवलिंग बतानेवाले नाराज दिख रहे हैं, वहीं फव्वारा कहनेवाले काशी करवत मंदिर के महंत के बयान को सबूत की तरह कोर्ट में पेश करने की मांग कर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें