नैनीताल में कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बेलगाम होती जा रहीं हैं, आए दिन इससे संक्रमित होने वालो की संख्या में इजाफा हो रहा हैं इससे अब कोविड को लेकर हालात संभलते नहीं बल्कि बिगड़ते नजर आ रहे हैं, वहीं नैनीताल में शनिवार को एकमुश्त 61 लोगो की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया हैं, इन संक्रमितों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट भी शामिल है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने खुद को आइसोलेट कर लिया हैं।
आपको बता दें शनिवार को नैनीताल में मिले कोरोना संक्रमित दो लोग दिल्ली निवासी है, जबकि अन्य मल्लीताल, खुर्पाताल, निशांत कॉटेज , बजून , हाईकोर्ट परिसर और डीएसबी परिसर , पुलिस लाइन , बल्दियाखान पटवाडांगर , चार्टन लॉज,स्नो व्यू के निवासी हैं।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया हाईकोर्ट परिसर में 27 लोगों समेत 61 लोग संक्रमित पाए गए, बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, वहीं दिल्ली निवासी संक्रमितों को वापस भेज दिया है, बताया की संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जाएगी।