Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeमनोरंजनराम गोपाल वर्मा की फिल्म लडक़ी- एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर...

राम गोपाल वर्मा की फिल्म लडक़ी- एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लडक़ी- एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म लडक़ी- एंटर द गर्ल ड्रैगन में पूजा भालेकर ने मुख्य किरदार निभाया है। यह एक मार्शल आर्ट्स फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का 8 मिनट लम्बा ट्रेलर सोशल मीडिया में रिलीज किया है, जिसे नाम दिया गया है, द स्पेशल शो ऑफ लडक़ी। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में यह सबसे लम्बा ट्रेलर है। यह फिल्म भारत और चीन के सहयोग से बनी फिल्म है, जिसमें पूजा भालेकर मार्शल आर्ट्स के करतब दिखाती नजर आएंगी। पूजा रियल लाइफ में ताइचंडो की एक्सपर्ट हैं और काफी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी ले चुकी हैं। फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं।
राम गोपाल वर्मा ने कहा, मैं एक सामान्य-सा ट्रेलर रिलीज नहीं करना चाहता था, जिससे कहानी का मुख्य कथ्य दब जाए और दर्शकों तक पूरी बात ना पहुंच पाए। मैं दर्शको को पूरा समय देना चाहता हूं जिससे वे कहानी के सार और उसके भावनात्मक पहलू को समझ सकें, साथ ही महसूस कर सकें।लडक़ी- एंटर द गर्ल ड्रैगन दुनियाभर में 15 जुलाई को रिलीज होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें