हिमाचल के आईटीआई मंडी में साक्षात्कार लेगी कंपनी

Spread the love

हिमाचल। युवाओं के लिए नौकरी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में चार जून को मिलेगा। राजस्थान की निजी कंपनी आईटीआई पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस और नौकरी के लिए साक्षात्कार लेगी। कंपनी 20 पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार लेगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एवं मौखिक परीक्षा से होगा। कैंपस साक्षात्कार में वही अभ्यर्थी भाग ले पाएंगे, जिनकी उम्र 25 वर्ष हो और जिन्होंने किसी भी आईटीआई का कोर्स 2018 से 2022 तक वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, डीजल मेकेनिक में किया हो।

साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 13,912 रुपये वेतन देगी। निशुल्क यातायात सुविधा, मेडिकल सुविधा, कैंटीन, मेडिकल लीव और शत-प्रतिशत उपस्थिति पर बोनस और इनाम दिए भी जाएंगे। ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि साक्षात्कार के लिए आने वाले अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं का प्रमाण पत्र, आईटीआई का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर लाएं।


Spread the love