नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में डिजी लाकर की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। पहले प्रयास में छात्रों की सुविधा के लिए वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षा की लगभग 7 हजार उपाधियों को डीजी लाकर में आन लाइन कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने अवगत कराया कि उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत के निर्देशों व प्रयासों के तहत छात्र हित को देखते हुये डिजी लाकर सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसके तहत छात्र-छात्रायें अब वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षाओं से सम्बन्धित उपाधियों को अपने मोबाइल पर, डीजी लॉकर ऐप को डाउनलोड कर, अपने अनुक्रमांक, आधार नंबर एवं नामांकन संख्या से डाउनलोड कर प्रिन्ट कर सकते हैं, साथ ही प्रयोग कर लाभान्वित हो सकते हैं, क्योंकि यूजीसी ने डीजी लॉकर से प्राप्त सभी उपाधियां मान्य कर दिया है।
कुलपति डा. ध्यानी ने यह भी बताया कि वर्ष 2018 एवं 2019 की मुख्य पाठ्यक्रमों की उपाधियां तथा बाद में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की उपाधियां भी डीजी लॉकर में अपलोड की जायेंगी, जिस के लिए विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के नेतृत्व में तेजी से कार्य चल रहा है। उपाधियों को डीजी लॉकर पर अपलोड करने के पश्चात वर्ष 2020-21 के छात्र छात्राओं की अंकतालिकाओं को भी डीजी लॉकर में अपलोड किया जायेगा। विश्वविद्यालय में डीजी लॉकर की व्यवस्था लागू करने के लिए कुलपति डा. ध्यानी ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस रावत, कुलसचिव खेमराज भट्ट, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा बीएल आर्य, डा हेमन्त बिष्ट तथा विश्वविद्यालय के सम्बन्धित कर्मचारियों को बधाई दी।