Sunday, March 26, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधशराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के पांच यात्री गिरफ्तार

शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के पांच यात्री गिरफ्तार

हरिद्वार।  नगर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के पांच यात्रीयों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यात्रीयों के वाहन को सीज करने के साथ चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट व शेष चार लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। विष्णुघाट क्षेत्र में कुछ लोगों के हंगामा करने की सूचना पर एसआई प्रकाशचंद पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली में लाकर की गयी पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रविन्द्र, परवीन कुमार, बल्लू मलिक, सोनू चौधरी व कर्मवीर निवासी थाना छायेसाह तहसील बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरियाणा बताए। पुलिस ने शराब के नशे मे वाहन चलाने व घाट पर हुडदंग करने पर कार्यवाही करते हुये वाहन सीज कर चालक के खिलाफ 185 एमवी एक्ट एवं उसके अनय साथियों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश चन्द के साथ कांस्टेबल सचिन कुमार, विनोद, महीपाल सिह व सुरेन्द्र सिह शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें